Sep 22, 2022, 14:27 IST

ये 7 गेंदबाज ICC T20 विश्व कप में हासिल कर सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें पूरी लिस्ट

CBBCB

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 विश्व कप खेला जाना है. 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे. अगर टी-20 विश्व कपमें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो वह गेंदबाज स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं. उन्होंने 31 मुकाबलों में 39 विकेट चटकाए हैं. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह 

इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम के दिग्गज स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 58 मुकाबलों में 69 विकेट हासिल किए हैं. आगामी टी-20 विश्व कप में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते हैं. 

जोश हेजलवुड 

वर्तमान में हेजलवुड आईसीसी T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर है. वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और आने वाले टी20 विश्वकप में अपनी घरेलू सरजमीं पर फायदा उठाते हुए सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.

कगिसो रबाडा 

दक्षिण अफ्रीका के पेपर कगिसो रबाडा की गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है. कगिसो रबाडा का T20 में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहता है. 

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का T20 में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहता है और वह आस्ट्रेलियाई पिचों पर गति का फायदा उठा सकते हैं.

ट्रेंट बौल्ट 

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का T20 करियर बहुत ही शानदार रहा है और वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

राशिद खान 

राशिद खान की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनरों में की जाती है. उनकी फिरकी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज बेबस नजर आते हैं. राशिद खान आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की पूरी काबिलियत रखते हैं.

आदिल राशिद

इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक आदिल राशिद का T20 करियर बहुत ही शानदार रहा है और वह किसी भी पिच पर विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में वो धमाल मचा सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement