अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्वकप शुरू होने जा रहा है. दुनिया भर के क्रिकेटर इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. आगामी टी-20 विश्व कप के लिए टॉप 12 में पहुंच चुकी आठ टीमों के कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि T20 सबसे ज्यादा सफल हो सकते हैं.
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और वह T20 के बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं. अब तक उनकी कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने 23 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से बांग्लादेश की टीम केवल 7 मुकाबले ही जीत पाई है. लेकिन बतौर खिलाड़ी शाकिब का प्रदर्शन बहुत हीअच्छा रहा है और वह इस विश्वकप भी धमाल मचा सकते हैं.
टेम्बा बावुमा
दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर के कप्तान टेम्बा बावुमा का अंतरराष्ट्रीय T20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उनकी कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने 17 मुकाबले खेले जिसमें केवल 5 मुकाबले ही जीत सकी. हालांकि बतौर बल्लेबाज उनका प्रर्दशन अच्छा है और वह विश्वकप में भी धमाल मचा सकते हैं.
मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के कप्तान है. उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मोहम्मद नबी भी बतौर बल्लेबाज T20 के शानदार खिलाड़ी हैं और विश्वकप में बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, पिछले साल उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि बतौर बल्लेबाज केन विलियमसन के टी-20 में आंकड़े बहुत ही शानदार है.
जॉस बटलर
जॉस बटलर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और सभी को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने अपनी कप्तानी में टी-20 विश्व कप 2021 में कंगारू टीम को चैंपियन बनाया था और खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी. इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टी20 में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. बतौर कप्तान भी उनके आंकड़े बहुत ही अच्छे हैं. अब तक रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 41 T20 मैच खेले हैं और 32 मैचों में जीत हासिल की है. लेकिन बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला बीते कुछ समय से खामोश है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेकिन जब रोहित शर्मा का बदला चलता है तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ जाती है.
बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बाबर की कप्तानी में खेले गए 50 टी20 मैचों में पाकिस्तानी टीम ने 35 मैचों में जीत हासिल की है. कप्तानी के साथ-साथ बाबर आजम ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है और विश्वकप में भी सभी को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.