क्रिकेट के मैदान पर नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने टूटते रहते हैं. लेकिन क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी बने हैं, जो आज तक नहीं टूट पाए हैं और लगता है कि आगे भी इन रिकॉर्ड्स को शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाएगा. ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब रिकॉर्ड के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.
- क्या आप यह बात जानते हैं कि क्रिस गेल दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने का कमाल किया. उन्होंने 2012 में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
- पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट मैच की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड है. वह तीन बार टेस्ट की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कोई भी बल्लेबाज नहीं करना चाहेगा.
- सौरव गांगुली के नाम लगातार चार वनडे मैचों में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. पाकिस्तान के विरुद्ध 1997 में एक वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने लगातार चार मैचों में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता था.
- पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 1996 में 37 गेंदों में ही शतक लगाया था और उनके नाम वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. लेकिन वो शतक उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बल्ले से लगाया था.
- इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर के नाम एक टेस्ट में 19 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोई भी गेंदबाज उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है. उन्होंने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 बल्लेबाजों को आउट किया था.