T20 क्रिकेट में बल्लेबाज खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया. लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं, जिनके खिलाफ बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. आज हम आपको टी20 के उन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के खाए हैं.
ईश सोढ़ी
ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज है और इस सूची में वह पहले नंबर पर आते हैं. वह 76 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 108 छक्के खाए हैं.
टिम साउदी
टिम साउदी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं और इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए 94 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं और इसमें उन्होंने 107 छक्के खाए हैं. टिम ने 2045 गेंदे फेंकते हुए 2811 रन दिए हैं.
युज़वेंद्र चहल
युज़वेंद्र चहल भारत के स्टार स्पिनर गेंदबाज हैं और इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. चहल अब तक भारतीय टीम के लिए 63 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 100 छक्के खाए हैं.
आदिल रशीद
आदिल रशीद इस सूची में चौथे नंबर पर आते है. वह इंग्लैंड के स्टार स्पिनर है जिन्होंने 76 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 96 छक्के लुटाए हैं और उन्होंने 1574 गेंदों में 1928 रन दिए हैं.