Aug 15, 2022, 16:43 IST

ये है कभी ना टूटने वाले क्रिकेट के 5 बड़े रिकॉर्ड, एक बल्लेबाज तो बना चुका है 61 हजार से ज्यादा रन

zbxbb

क्रिकेट का खेल रिकॉर्ड से भरा पड़ा है. क्रिकेट के खेल में हर मैच के साथ हर दिन नए रिकॉर्ड बनते हैं और कई पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं. लेकिन आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल लगता है.

एक ओडीआई मैच में 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड 

पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम एक ओडीआई मैच में 19 रन देकर 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2001 में यह कारनामा किया था. 21 सालों से उनका यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है. 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन

इंग्लिश क्रिकेटर सर जैक होब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61760 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज है. 

हिटमैन की 264 रनो की पारी 

भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा 264 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने यह कारनामा साल 2014 में श्रीलंका के विरुद्ध किया था. 

नाइट वॉचमैन द्वारा लगाई गई डबल सेंचुरी 

आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि एक नाइट वॉचमैन डबल सेंचुरी भी लगा चुका है. साल 2006 में चटगांव में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्‍पी  नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 201 रनों की पारी खेली थी. 

डॉन ब्रैडमैन का 99 औसत 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के नाम क्रिकेट में 99.94 के औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. जिसे किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना मुश्किल लगता है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement