Sep 24, 2022, 14:21 IST

ये हैं मौजूदा समय के वो 6 गेंदबाज, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

FK

16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है. इस बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा और फाइनल मैच 13 नवंबर को होगा. T20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल मिलाकर 45 मैच खेले जाएंगे. आइए जानते हैं टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप गेंदबाजों के बारे में.

शाकिब अल हसन 

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सूची में टॉप पर आते हैं. वह अब तक T20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं.

रविचंद्रन अश्विन 

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं, जो T20 वर्ल्ड कप के 18 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं.

मिचेल स्टार्क 

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो T20 वर्ल्ड कप में 17 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं.

टिम साउदी 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर है, जो T20 वर्ल्ड कप के 17 मैचों में 22 विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं.

रविंद्र जडेजा 

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम इस सूची में पांचवें नंबर पर है. जडेजा की बात करें तो आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के 22 मैचों में वह 21 विकेट निकालने में सफल हुए हैं.

राशिद खान 

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान तो कमाल की गेंदबाजी करते हैं. अब तक T20 वर्ल्ड कप के 12 मैचों में वह 19 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement