Oct 19, 2022, 13:45 IST

ये हैं वो तीन दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने किया वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का कमाल

C

हर किसी बल्लेबाज का सपना होता है कि वह वनडे क्रिकेट में शतक लगाए. बहुत कम ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के बाद भी लंबी पारी खेली. आज हम आपको वनडे क्रिकेट के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सबसे तेज 150 रन बनाने का कारनामा किया है.

एबी डीविलियर्स

इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आते हैं. एबी डीविलियर्स ने 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में 66 गेंदों में 162 रन की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने 150 रन तो 64 गेंदों में ही पूरे कर लिए थे और उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

जोस बटलर 

जोस बटलर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिन्होंने नीदरलैंड के विरुद्ध मैच में 65 गेंदों में 150 रन बना डाले. वह 70 गेंदों में 162 रन बनाकर आउट हो गए. बटलर ने अपनी इस पारी में 14 सिक्स और साथ चौके लगाए.

जोस बटलर 

इस सूची में जोस बटलर तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में 76 गेंदों में 150 रन बनाए थे. इसके बाद अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए थे. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement