एशिया कप 2022 खत्म हो चुका है और श्रीलंका की टीम ने छठवीं बार खिताब अपने नाम किया. श्रीलंका दूसरी सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम बन गई है. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराया. आइए देखते हैं इस एशिया कप टूर्नामेंट में कौन से बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए. 6 मैचों में उन्होंने 281 रन बनाए.
विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में दूसरे नंबर पर रहे. एशिया कप के 5 मैचों में उन्होंने 276 रन बनाए, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल रहा. उन्होंने अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में 122 रन की नाबाद पारी खेली थी.
इब्राहिम जदरान
इब्राहिम जदरान अफगानिस्तान के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एशिया कप 2022 में 5 मैचों में 196 रन बनाए और वह इस सूची में तीसरे नंबर पर रहे.
भानुका राजपक्षे
श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली और 71 रन बनाए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 6 मैचों में कुल मिलाकर 191 रन बनाए और वह सूची में चौथे नंबर पर रहे.
पथुम निसंका
पथुम निसंका ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पूरे एशिया कप टूर्नामेंट में 6 मैच खेले, जिसमें 173 रन बनाए और वह सूची में पांचवें नंबर पर रहे.