16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने जा रहा है. इस बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. कुल मिलाकर T20 वर्ल्ड कप में इस बार 45 मैच खेले जाएंगे. सुपर 12 में पहुंचने वाली टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, जिनमें से चार-चार टीमों का निर्धारण तो हो चुका है. लेकिन बाकी दो-दो टीमों का फैसला ग्रुप स्टेज मैचों के बाद होगा. आइए देखते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीमें सबसे ज्यादा मैच जीतने में कामयाब रही है.
श्रीलंका
T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम श्रीलंका की है. अब तक श्रीलंकाई टीम ने T20 वर्ल्ड कप में 43 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 27 मैचों में जीत नसीब हुई है, जबकि 15 मैचों में हार.
पाकिस्तान
सूची में दूसरा नंबर पाकिस्तान की टीम का है जिसने अब तक T20 वर्ल्ड कप में 40 में से 24 मुकाबले जीते हैं और 15 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा.
भारत
टीम इंडिया इस सूची में तीसरे पायदान पर है. अब तक भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में 38 मैचों में से केवल 23 ही मुकाबले जीत पाई है, जबकि 14 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सूची में चौथे नंबर पर आती है. 36 में से ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप में अब तक 22 मुकाबले ही जीते हैं.
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस सूची में पांचवें नंबर पर है, जिसने एक भी बार T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती. टी20 वर्ल्ड कप के 35 मैचों में से वह 22 ही मुकाबले जीत पाई है.