Aug 24, 2022, 16:34 IST

केएल राहुल की जगह छीनने को तैयार बैठे हैं ये बल्लेबाज, टी-20 वर्ल्ड कप में बन सकते हैं बड़ा खतरा

jjj

केएल राहुल पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. साल 2022 में केएल राहुल बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने इस साल सर्जरी करवाई और फिर वह कोविड-19 की चपेट में आ गए और लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे. हालांकि जैसे ही वह फिट हुए, उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. लेकिन वह इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. 

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए केएल राहुल भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज होंगे. लेकिन अब इस फैसले पर सवाल उठने लगे हैं. एशिया कप 2022 में केएल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. लेकिन अगर वह एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनके करियर पर खतरा मंडराने लगेगा.

T20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल के लिए खतरा बनेंगे ये बल्लेबाज 

भारतीय टीम पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में हार गई थी. तब से भारतीय टीम में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. विराट कोहली भी ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम के ओपनर के रूप में बहुत सारे विकल्प हैं. बेशक केएल राहुल चयनकर्ताओं की पहली पसंद है. लेकिन अगर वह एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो उनके लिए T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

Advertisement

Advertisement