Sun, 2 Oct 2022

टी20 और वनडे दोनों में हैट्रिक लेने का कमाल कर चुके हैं ये गेंदबाज, एक ने तो झटके थे 4 गेंदों में 4 विकेट

M

क्रिकेट के मैदान पर आए दिन बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनते रहते हैं. बल्लेबाज रन बनाते हैं तो गेंदबाज विकेट चटकाते हैं. जब गेंदबाज 3 गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेते हैं तो यह रिकॉर्ड बहुत बड़ा होता है. यह उपलब्धि बहुत कम ही गेंदबाज हासिल कर पाते हैं. आज हम आपको दुनिया के उन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टी20 और वनडे दोनों में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.

ब्रेट ली 

ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज है जिनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही शानदार रहा. ब्रेट ली ने 2003 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में इंडिया के विरुद्ध मैच में हैट्रिक चटकाई थी. इसके अलावा उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के मैच में भी हैट्रिक लेने का कमाल किया था.

लसिथ मलिंगा 

लसिथ मलिंगा पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं और इस सूची में उनका नाम भी शामिल है. मलिंगा ने वनडे में 3 बार और टी-20 में दो बार हैट्रिक लेने का कमाल किया.

वानिंदू हसारंगा 

वानिंदू हसारंगा श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज हैं, जो वनडे और टी-20 दोनों में हैट्रिक ले चुके हैं. हसारंगा ने वनडे हैट्रिक जिंबाब्वे के विरुद्ध मैच में और T20 हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में ली थी.

थिसारा परेरा 

थिसारा परेरा भी श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और इस सूची में उनका नाम भी शामिल है. थिसारा परेरा ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में हैट्रिक लेने का कमाल किया था. जबकि उन्होंने T20 में हैट्रिक 2016 में भारत के विरुद्ध मैच के दौरान ली थी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement