Oct 3, 2022, 13:16 IST

ये पांच क्रिकेटर और सेलिब्रिटी लगते हैं एक-दूसरे के हमशक्ल, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

C

कहते हैं कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के सात लोग होते हैं. कई क्रिकेटरों के हमशक्ल की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी है. सचिन सहवाग जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के हम भी कई बार देखे जा चुके हैं. लेकिन वो सेलिब्रिटी नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जिनके हमशक़्ल कोई अनजान लोग नहीं बल्कि हमारे-आपके सबसे पसंदीदा सेलेब्स हैं.

हर्शल गिब्स और पिटबुल 

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले 1 ओवर में छह छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. जबकि पिटबुल दुनिया के सबसे मशहूर रैपर्स में से एक हैं और दोनों एक-दूसरे के हमशक़्ल लगते हैं. दोनों में फर्क कर पाना बहुत ही मुश्किल है.

हेनरिक क्लासन और मार्टिन गप्टिल

हेनरिक क्लासन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर है. जिनको 2018 में टीम में शामिल किया गया था. जब पहली बार बैटिंग करने उतरे लोगों को काफी हैरानी हुई थी. हेनरिक जब पहली बार बैटिंग करने उतरे तो बहुत से लोगों को लगा कि मार्टिन गप्टिल अफ्रीकन खिलाड़ी कब बने. दोनों एक-दूसरे के हमशक़्ल दिखते हैं.

इयान बटलर और बेन अफ्लेक

आखरी बार इयान बटलर न्यूजीलैंड की टीम में 2010 में खेलते हुए नजर आए थे. वह बेहतरीन तेज गेंदबाज थे. इयान बटलर की शक्ल हॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर बेन अफ्लेक से काफी मिलती है.

हेनरी केविल और एलिएस्टर कुक

एलिस्टर कुक इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में से एक है. जबकि हेनरी केविल  हॉलीवुड अभिनेता है, जो कि काफी मिलते-जुलते हैं. 

ईशांत शर्मा और ब्रायन रूज़

ब्रायन रूज़ कोस्टा रिका नेशनल फुटबॉल टीम के कप्तान है. उनकी शक्ल भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा से काफी मिलती-जुलती है. दोनों में फर्क कर पाना बहुत ही मुश्किल है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement