क्रिकेट का खेल जेंटलमैन गेम कहा जाता है. कई बार क्रिकेट के मैदान पर बहुत हैरान करने वाली घटनाएं हुई है. क्रिकेट इतिहास में बहुत से खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने पहले तो संन्यास ले लिया. लेकिन फिर मैदान पर वापसी की. ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.
इमरान खान
पाकिस्तान को 1992 में वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान ने 1987 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.
जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद ने भी क्रिकेट के मैदान पर रिटायरमेंट के बाद वापसी की थी. वह पाकिस्तान के लिए 6 वर्ल्ड कप खेले. 1996 के वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था. लेकिन फिर 10 दिन बाद ही उन्होंने संन्यास से वापसी कर ली थी.
शाहिद अफरीदी
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी कुछ ऐसा ही किया था. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद संन्यास ले लिया था. लेकिन फिर उन्होंने मैदान पर दोबारा से वापसी की और 2016 में पूरी तरह से क्रिकेट से रिटायर हो गए.
ब्रेंडन टेलर
जिंबाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, क्योंकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में करार किया था. लेकिन करार खत्म होने के बाद फिर से वह जिंबाब्वे के लिए खेलने लगे.
जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ ने 2002 में क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. लेकिन उन्होंने गांगुली के कहने पर वापसी की और 2003 में भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में भी खेले थे.