Oct 5, 2022, 13:02 IST

करोड़पति परिवार के दामाद हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, जाने क्या करते हैं इनके ससुराल वाले

C

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. कई खिलाड़ी तो बहुत ही गरीब परिवारों से आए और उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई. आज आपको उन भारतीय क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं जो कि करोड़पति परिवार के दामाद है.

सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1996 में अंजली मेहता से शादी की थी. जिस समय सचिन और अंजली की शादी हुई थी उस समय सचिन तेंदुलकर के ससुर आनंद मेहता एक बड़े व्यापारी थे. हालांकि अब उनका देहांत हो चुका है.

गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली के बिजनेसमैन परिवार की लड़की नताशा जैन से अक्टूबर 2011 में शादी की थी. नताशा के पिता रविंद्र जैन टैक्सटाइल के बड़े व्यापारी हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी करोड़पति परिवार के दामाद है. रोहित शर्मा ने करोड़पति परिवार से संबंध रखने वाली रितिका सजदेह से शादी की. बॉबी सजदेह मुंबई के कफ परेड जैसे जाने माने पॉश इलाके में रहते हैं. जबकि रितिका के भाई बंटी सजदेह सेलिब्रिटी मैनेजर हैं.

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने साल 2018 में गुजरात की रहने वाली रीवाबा सोलंकी से शादी की. बता दें कि रीवाबा के पिता हरदेव सोलंकी गुजरात के बड़े कांग्रेस नेता के भाई हैं.

इरफान पठान

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने सऊदी अरब की 22 साल की मॉडल सफ़ा बेग 2016 में शादी की थी. सफ़ा बेग के पिता मिर्जा फारुख बेग सऊदी अरब के जेद्दा शहर के बड़े कारोबारी हैं.

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुजरात की रहने वाली पूजा बाबरी से 2013 में शादी की थी. पूजा के पिता गुजरात में टेक्सटाइल के बड़े कारोबारी हैं.

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा से 2015 में शादी की. गीता बसरा के पिता राकेश बसरा इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ शहर में बिजनेस करते हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement