Oct 1, 2022, 13:32 IST

इन तीन भारतीय बल्लेबाजों के नाम दर्ज है लक्ष्य पीछा करते हुए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड

C

भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करने में सबसे बेहतरीन टीम माना जाता है. भारतीय बल्लेबाजों ने हमेशा से ही दुनिया भर के दिग्गज गेंदबाजों की नाक में दम किया हुआ है. भारतीय टीम में कई पावर हिटर बल्लेबाज है, जो मैदान पर आकर बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर .हैं आज हम आपको लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.

विराट कोहली 

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक वनडे मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी. इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया था. यह किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है. 

वीरेंद्र सहवाग 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 रनों की  74 गेंदों में 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन 

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1998 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता था.

Advertisement

Advertisement

Advertisement