Oct 2, 2022, 10:02 IST

ODI और T20I में एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो पाए भारतीय टीम के ये तीन क्रिकेटर

C

भारतीय टीम एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी हुई है. लेकिन हम आपको भारत के तीन ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं जो अब तक वनडे और टी-20 में एक भी छक्का नहीं लगा सके हैं. इस लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम शामिल है. आइए जानते हैं उनके बारे में....

कुलदीप यादव 

कुलदीप यादव भारत के चाइनामैन गेंदबाज है जो तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. कुलदीप यादव अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कोई भी छक्का नहीं लगा सके हैं. उन्होंने ना तो टेस्ट क्रिकेट में, ना वनडे और ना ही T20 में छक्का लगाया है. तीनों प्रारूपों में वह कुल 94 मैच खेल चुके हैं.

युज़वेंद्र चहल 

चहल भारत के लेग स्पिनर गेंदबाज हैं. चहल ने 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. चहल को कई मौकों पर गेंदबाजी करने का बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, लेकिन कभी भी वह वनडे और टी-20 में छक्का नहीं लगा सके हैं. वह अब तक वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 105 मैच खेल चुके हैं.

ईशांत शर्मा 

ईशांत शर्मा भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जो अब केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं. ईशांत ने अपने करियर में 198 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. लेकिन वह वनडे और टी-20 में छक्का नहीं लगा पाए हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement