Sat, 20 Aug 2022

इस भारतीय क्रिकेटर ने की थी 1 से लेकर 11वें नंबर तक बल्लेबाजी, लेकिन बाद में करने लगा नौकरी

K

भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने खूब शानदार प्रदर्शन किया और खूब रन बनाए. लेकिन आज हम आपको उस भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने 1 से लेकर 11 नंबर तक बल्लेबाजी की. इस बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए भी शतकीय साझेदारी निभाई और 11वें नंबर पर खेलते हुए भी सेंचुरी पार्टनरशिप निभाई. हालांकि इस भारतीय क्रिकेटर का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह केवल पांच टेस्ट और 1 वनडे मैच ही खेल पाया.

K

वो भारतीय क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि पोछिया कृष्णमूर्ति हैं, जिन्हें 1971 में इंग्लैंड दौरे के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया था. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर भी ले जाया गया. उन्होंने हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और इस दौरान उन्होंने नंबर 1 से लेकर 11 नंबर तक बल्लेबाजी की. बाद में उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए नौकरी भी की.
पोछिया कृष्णमूर्ति ने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने केवल 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे खड़े रहकर सात कैच लपके और एक स्‍टंप भी किया. जबकि एक वनडे मैच में उन्होंने केवल 6 रन बनाए और इस दौरान एक कैच और एक स्टांप भी किया. पोछिया कृष्णमूर्ति का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा. उन्होंने 108 मैचों की 129 पारियों में 1558 रन बनाए. इस दौरान वह 25 बार नाबाद रहे. उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 82 रन का रहा. लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे 150 बल्लेबाजों के कैच लपके और 68 को स्टंप आउट किया.

Advertisement

Advertisement

Advertisement