Aug 23, 2022, 15:27 IST

इस भारतीय क्रिकेटर को अपने दोस्तों से ही होने लगी जलन, बोला- जब दोस्त खेले और खुद टीम से बाहर रहे तो बहुत दुख होता है

jjkjk

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अपने एक बयान की वजह से काफी सुर्खियों में आ गए हैं. संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने के लगातार मौके नहीं मिले. वह टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं. संजू सैमसन ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन अब तक वह केवल 7 वनडे और 16 T20 मैच खेल पाए हैं. संजू सैमसन को हाल ही में आयरलैंड, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिला. लेकिन एशिया कप में उनके खेलने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि ऋषभ पंत नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में चुने गए हैं.

संजू सैमसन ने हाल ही में अपना दर्द बयां किया. उनका कहना है कि जब आपके सभी मित्र खेल रहे हो और आप नहीं तो यह बहुत बुरा लगता है. संजू सैमसन ने कहा- मैं इस चीज पर भरोसा करता हूं कि आपके करियर में चाहे जो भी हो, आपको हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए. सैमसन ने आगे कहा- यह काफी मुश्किल होता है. निश्चित तौर पर आपको इससे परेशानी होती है कि जब आपको पता हो कि आपके सभी मित्र खेल रहे हैं और आप नहीं.

वैसे संजू सैमसन ने भले ही भारतीय टीम के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेले, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. संजू सैमसन को हाल ही में जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं हैरान हूं कि भारत के लिए काफी कम खेलने के बावजूद मुझे अच्छा समर्थन मिलता है. मुझे लगता है कि यहां काफी मलयाली है, क्योंकि मुझे ‘चेत्ता-चेत्ता’ सुनाई देता है और मुझे इस पर गर्व महसूस होता है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement