टी-20 फॉर्मेट को लोग बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. हाल ही में एक बहुत ही ज्यादा छोटा T20 मैच खेला गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली. ना तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम पूरे 20 ओवर खेल पाई और ना ही लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को ज्यादा लंबे समय तक खेलना पड़ा.
केन्या और कैमरून के बीच अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन का मैच बेनोनी में खेला गया था. इस मुकाबले में कैमरून टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में 48 रन बनाकर ढेर हो गई और जब केन्या की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने 3.2 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया और इस तरह से यह मुकाबला 106 गेंदों के भीतर ही खत्म हो गया.
दोनों टीमों की तरफ से कुल मिलाकर 106 गेंदे फेंकी गई. इसी के साथ यह T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए जीत के मामले में यह मैच चौथे पायदान पर पहुंच गया. वैसे इस मामले में टॉप पर ऑस्ट्रिया की टीम है जिसने 2019 में तुर्की के विरुद्ध मैच में 104 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. केन्या की तरफ से कप्तान गोचे ने शानदार प्रदर्शन किया. 2 ओवर में उन्होंने 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं यश तलाती ने 4 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट झटके.