Nov 19, 2022, 09:27 IST

साल 2022 में इस बल्लेबाज ने बनाए हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन, कोहली और रोहित से आगे हैं पंत

nnn

साल 2022 में भारतीय टीम में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. कई पुराने खिलाड़ियों ने संन्यास लिया और कई नए युवा खिलाड़ियों की भारतीय टीम में एंट्री हुई. जिनमें से कई खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. साल 2022 में सभी को रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी. लेकिन यह दोनों खिलाड़ी ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए, नहीं तो जानते हैं. 

साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं. T20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया. इसके अलावा उन्होंने 1256 रन बनाए. साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो पहले नंबर पर हैं. जबकि वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. 

अब तक सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में भारत के लिए 10 ओडीआई मैच खेले हैं, जिसमें उनका सर्वोत्तम स्कोर 64 रनों का है. वही टी20 में तो उनका प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा है. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20 में 38 पारियां खेली और 1256 रन बनाए हैं. जिसमें उनका एक शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है.

वहीं अगर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है. बल्कि ऋषभ पंत ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस साल उन्होंने 36 पारियों में 1190 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली है, जो कि 35 पारियों में 1176 रन बना चुके हैं. चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर है जिन्होंने 30 पारियों में 1156 रन बनाए हैं. 

साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

256 रन - सूर्यकुमार यादव (38 पारी)
1190 रन - रिषभ पंत (36 पारी)
1176 रन - विराट कोहली (35 पारी)
1156 रन - श्रेयस अय्यर (30 पारी)
916 रन - रोहित शर्मा (38 पारी)

Advertisement

Advertisement

Advertisement