T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड से 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद चारों ओर भारतीय टीम को आलोचना झेलनी पड़ रही है. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने भी बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. जिस वजह से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली. लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय ओपनर बल्लेबाज बिल्कुल फ्लॉप रहे. हालांकि कुछ मैचों में रोहित शर्मा ने छोटी मोटी पारी खेली. लेकिन केएल राहुल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
इंग्लैंड के खिलाफ के केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. अब ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टीम इंडिया में एक और ओपनर को मौका दे सकते हैं. केएल राहुल के बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ तो केवल 5 रन बनाकर ही आउट हो गए. केएल राहुल की खराब फॉर्म का खामियाजा भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा. भारतीय चयनकर्ताओं उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सके दिखा सकते हैं.
जब भी भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत की जरूरत होती है, तब तक केएल राहुल टीम इंडिया को बीच मझधार में छोड़ कर पवेलियन लौट जाते हैं. वर्तमान में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं और वह T20 में विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर है और मैदान के किसी भी कोने पर लगाने की काबिलियत रखते हैं. जब भी किशन लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देते हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है. चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में उनको जगह दी है. अब देखना होगा कि वह न्यूजीलैंड दौरे पर कमाल दिखा पाते हैं या नहीं.