अगर कोई बल्लेबाज लगातार पारियों में शतक लगाए तो यह बहुत ही रोमांचक हो जाता है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए यह उपलब्धि हासिल कर पाना आसान नहीं होता है. अगर टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर एवर्टन वीक्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट पारियों में शतक लगाए थे.
1949 में एवर्टन वीक्स ने यह कमाल किया था. 3 जनवरी 1949 को भारत के विरुद्ध ईडन गार्डंस में एवर्टन वीक्स ने 101 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. उनका यह लगातार पांचवां शतक था. एवर्टन वीक्स ने सबसे पहला शतक 1948 में किंग्सटन में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. इसके बाद अगली चार पारियों में भी उन्होंने शतक लगाए, जो भारत के खिलाफ दिल्ली (128), मुंबई (194), तत्कालीन कलकत्ता (162, 101 दोनों पारी) में बने थे.
वह छठवीं पारी में चेन्नई में खेले गए मैच में शतक के बेहद करीब थे, लेकिन 90 रन पर आउट हो गए. इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एलेन मेलविल के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1936 और 1939-47 में लगातार चार पारियों में शतक लगाए थे. द्रविड़ ने भी लगातार चार टेस्ट पारियों में शतक लगाने का कमाल किया, लेकिन एवर्टन वीक्स का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया.