Oct 20, 2022, 13:15 IST

ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

D

क्रिकेटर मैदान पर जिन बल्लों से खेलते हैं, उनकी कीमत हजारों में होती है. लेकिन क्रिकेटरों के द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों को खरीदने के लिए फैंस मोटी रकम तक खर्च कर देते हैं. आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के उस सबसे महंगे बल्ले के बारे में बता रहे हैं, जो पूरे 83 लाख रुपए में बिका था और आज इस बल्ले की कीमत एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा होगी.

दरअसल, यह बल्ला पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है. धोनी ने भारत को T20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया. महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. धोनी ने फाइनल मुकाबले में जिस बल्ले से छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी, वह क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला बन गया.

उस बल्ले पर Reebok  का लेबल लगा था जिसे लंदन में एक चैरिटी कार्यक्रम में बेचा गया था और उस बल्ले को RK ग्लोबल शेयर एंड सिक्योरिटी लिमिटेड नामक कंपनी ने खरीदा था. उस कंपनी ने धोनी के बल्ले को 161,295 डॉलर में खरीदा था. यह कीमत भारतीय रुपए में लगभग 83 लाख बैठती है. लेकिन अब तो इसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा हो गई होगी. धोनी ने बल्ले की नीलामी में जो रकम मिली थी, उसे साक्षी फाउंडेशन संस्था को दान दे दिया था. यह संस्था धोनी की पत्नी चलाती है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement