Fri, 14 Oct 2022

ये है फ्रीहिट पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विश्व के टॉप 4 बल्लेबाज, देखे लिस्ट

C

क्रिकेट के खेल में नियम बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं. चाहे वह गेंदबाज हो या बल्लेबाज हर किसी को नियमों का पालन करना होता है. अक्सर देखा जाता है कि कई बार गेंदबाज नो बॉल फेंक देता है और अगली गेंद पर बल्लेबाज को फ्रीहिट मिल जाती है. फ्रीहिट पर बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने के लिए आजाद होता है. क्योंकि फ्रीहिट पर बल्लेबाज को केवल रन आउट किया जा सकता है और वह किसी तरीके से आउट नहीं हो सकता. आज हम आपको विश्व के उन चार बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फ्री हिट पर सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. 

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आता है. रोहित शर्मा फ्री हिट पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक रोहित शर्मा 13 बार फ्रीहिट गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के लगा चुके हैं.

ब्रैंडन मैकुलम 

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. जिन्होंने 12 बार फ्रीहिट गेंदों का सामना करते हुए छह बार छक्के लगाए हैं.

शेन वॉटसन 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन आते हैं. जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 10 बार फ्रीहिट गेंदों का सामना किया और 5 छक्का भी लगाया.

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अपने क्रिकेट करियर में 11 बार फ्रीहिट गेंदें खेली और 5 बार छक्का भी लगाया.

Advertisement

Advertisement

Advertisement