Sun, 16 Oct 2022

अपने देश को वर्ल्ड कप जिताने वाला ये दिग्गज खिलाड़ी सड़क पर लोगों को पिला रहा है चाय, देखकर हर कोई रह गया हैरान

C

विश्व कप विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है, जो कि अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. विश्व क्रिकेट के कई खिलाड़ियों ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जिताने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसे ही एक क्रिकेटर है रोशन महानामा, जो आजकल लोगों को सड़कों पर चाय पिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

रोशन महानामा ने श्रीलंका की ऐतिहासिक विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब माहनामा को हाथ में चाय लेकर सड़कों पर घूमते हुए देखा गया तो हर कोई हैरान रह गया था. इसकी फोटो मानानामा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिसमें वह पेट्रोल पंप पर खड़े लोगों को चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि वर्तमान में श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां भोजन, ईधन और दवाओं की कमी है. जिस कारण सड़कों पर लंबी-लंबी लाइन नजर आती है. ऐसे में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. क्रिकेटर महानामा ने पेट्रोल पंप पर लाइन में इंतजार कर रहे लोगों को चाय पिलाई.

इस फोटो को शेयर करते हुए महानामा ने लिखा- वार्ड प्लेस, विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल पम्प पर लाइन में लगे लोगों को भोजन परोसने का काम किया. यह लाइन दिन पर दिन लंबी होती जा रही है. इससे लोगों की सेहत खराब हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पंप पर लाइन में लगे लोगों का ख्याल रखें और एक दूसरे की मदद करें. माहनामा के इस काम की तारीफ चारों ओर हो रही है. 

बता दे की महानामा ने श्रीलंका की ओर से 52 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले. माहनामा 1986 की विश्व विजेता श्रीलंकाई टीम का महत्वमहत्वपूर्ण हिस्सा थे. उन्होंने श्रीलंका की ओर से 1987, 1992, 1996 और 1999 के चार आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उन्होंने 1999 के विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद वो मैच रेफरी बन गए थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement