Mon, 26 Sep 2022

रोहित का सबसे भरोसेमंद बना ये खिलाड़ी, अब T20 वर्ल्ड कप में हर मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलेगा टीम इंडिया के लिए

HHXHXH

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में 2-1 से बड़ी जीत हासिल की. भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरेगी. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना बहुत मुश्किल होगा.

T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि अब इसका T20 वर्ल्ड कप के हर मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा का चहेता बन चुका है.

वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल हैंं, जो गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों में कमाल कर रहे हैं. रोहित शर्मा का उन्होंने भरोसा भी जीत लिया है. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन मैचों में 8 विकेट हासिल किए और नंबर 7 पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा की जगह T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है.

अक्षर पटेल भारत के लिए हर फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया. वह विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement