इस समय भारतीय टीम एशिया कप 2022 के लिए दुबई में तैयारियां करने में जुटी हुई है. इस साल T20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है. वहीं अगले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी है जो वनडे टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर चुका है. लेकिन बड़ी बात तो यह है कि इस खिलाड़ी ने पिछले 8 सालों से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है.
भारतीय चयनकर्ता इस समय ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं. लेकिन इस खिलाड़ी की खतरनाक फॉर्म ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड में जाकर ताबड़तोड़ पारियां खेल रहा है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा है, जो इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन कप 2022 में ससेक्स के लिए वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुजारा 35 साल के हो चुके हैं और वह भारतीय टीम के लिए अब केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते नजर आते हैं. हालांकि रॉयल लंदन कप 2022 के 8 मैचों में वह 614 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट जबरदस्त है. उन्होंने तीन शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं.
खतरनाक फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा को इसी वजह से भारतीय वनडे टीम में वापसी का मौका मिल सकता है. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने 2013 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह पांच वनडे मैच ही खेल पाए हैं और इस दौरान उन्होंने 51 रन बनाए. जबकि वह भारतीय टीम के लिए 96 टेस्ट मैचों में 6792 रन बना चुके हैं.