एशिया कप खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की है. एक समय इस मैच में भारतीय टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी. लेकिन भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला और जीत दिलाई.
इस मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या की चारों ओर काफी चर्चा हो रही है. एक समय भारतीय टीम का स्कोर 89 रन पर 4 विकेट था और मैंच फसा हुआ नजर आ रहा था. लेकिन नंबर 6 बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को जीत दिला दी. यदि हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो जाते तो टीम इंडिया ये मुकाबला हार भी सकती थी.
अब हार्दिक पांड्या कप्तान रोहित शर्मा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. वह भारतीय टीम के अगले कप्तान बनने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में तो अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज में जीत भी हासिल की थी. पांड्या में एक तेज दिमाग है और उनमें कप्तान बनने के सारे गुण भी मौजूद है.