Sep 24, 2022, 12:39 IST

दोहरा शतक लगाकर इस खिलाड़ी ने खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, करता है रोहित जैसी तूफानी बल्लेबाजी

JJJK

भारत में इस समय दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें एक बेहतरीन बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाकर सबको प्रभावित किया और अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में आने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. यह खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है और रोहित शर्मा की तरह ही तूफानी बल्लेबाजी करता है.

इस बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक 

दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्ट जोन की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद दोहरा शतक लगाया और उनकी टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 376 रन बना लिए. जायसवाल ने 244 गेंदों में नाबाद 209 रन बनाए. वह अपनी नाबाद पारी में 23 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं और क्रीज पर मौजूद हैं. यशस्वी जायसवाल के अलावा वेस्ट जोन की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली. तो वहीं सरफराज खान भी 30 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं. 

दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल पहली पारी में कुछ नहीं कर पाए थे. वह केवल 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने दोहरा शतक जड़कर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है और जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका भी मिल सकता है. यशस्वी जायसवाल बिल्कुल रोहित शर्मा के अंदाज में ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. उनके पास ओपनिंग का काफी अनुभव है और अगर वह टीम इंडिया में एंट्री करते हैं तो अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement