भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मोहाली T20 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनकी बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की. इसी के साथ उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. हर्षल पटेल ने चार ओवर में 49 रन लुटा दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. इसी के साथ हर्षल पटेल का नाम भारत के फ्लॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
हर्षल पटेल भारत के उन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 1 साल में 5 बार टी-20 की एक पारी में 40 या उससे ज्यादा रन लुटाए हैं. हर्षल पटेल ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के विरुद्ध मैच में 46 और 52 रन लुटाए थे और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उन्होंने 43 रन और आयरलैंड के विरुद्ध 54 रन लुटाए थे. इस सूची में दूसरे नंबर पर आवेश खान और भुवनेश्वर कुमार आते हैं, जो इस साल चार-चार बार टी20 की एक पारी में 40 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं.
ये है 1 साल में टी20 की एक पारी में 40 या उससे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय
5 बार - हर्षल पटेल (साल 2022)
4 बार - आवेश खान (साल 2022)
4 बार - भुवनेश्वर कुमार (साल 2022)
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच में भारतीय टीम की हार में हर्षल पटेल सबसे बड़े विलेन साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटा दिए, वो भी बिना कोई विकेट निकाले. इतना ही नहीं उन्होंने मैथ्यू वेड का कैच भी छोड़ दिया था और उस समय वह 23 रन पर खेल रहे थे. लेकिन जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 21 गेंदों में 45 रन की पारी खेली.