20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. वर्तमान में न्यूजीलैंड ए की टीम और भारत ए ही टीम के बीच चार दिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और उसने एक टीम इंडिया में एंट्री के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है.
इस मैच में विराट कोहली के खास दोस्त ने ताबड़तोड़ पारी खेली. हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2022 में विराट की टीम आरसीबी का हिस्सा रहे रजत पाटीदार की. जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शतकीय पारी खेली. इस मैच में एक पारी में रजत पाटीदार ने 135 गेंदों पर 109 रन बनाए .इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के भी निकले.
रजत पाटीदार के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उनकी तरफ जरूर आकर्षित हुए होंगे. आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार ने शानदार खेल दिखाया था. 12 मैचों में उन्होंने 40 की औसत से 404 रन बनाए थे. एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 54 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली थी. पाटीदार वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं और अब टीम इंडिया में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.