Thu, 24 Nov 2022

विश्व क्रिकेट की वो 3 धाकड़ टीमें, जिन्होंने वनडे में किया आखिरी ओवर में 20 या ज्यादा रन बनाने का कमाल

C

क्रिकेट का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो, हमेशा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के ऊपर दबाव रहता है. लेकिन दबाव वाली परिस्थितियों में टीमें अक्सर अच्छा प्रदर्शन कर जाती हैं. वनडे क्रिकेट में कई बार ऐसा हुआ है, जब लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम ने आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बना डाले. आज हम आपको विश्व की उन 3 धाकड़ टीमों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने वनडे में रन चेज करते हुए आखिरी ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया.

न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड की टीम इस सूची में पहले नंबर पर आती है. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के विरुद्ध एक वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के विरुद्ध मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 24 रन बनाए थे और मुकाबला भी जीत लिया. 

इंग्लैंड  

इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक कहा जाता है. इंग्लैंड की टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर आती है. वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड की टीम टॉप 3 में शामिल है. इंग्लैंड ने एक बार रन चेज करते हुए आखिरी ओवर में 20 रन बना डाले थे.

अफगानिस्तान 

अफगानिस्तान की टीम वैसे तो कमजोर आंकी जाती है. लेकिन अपना दिन होने पर ये टीम किसी को भी हरा सकती है. एक बार एक वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर में 20 रन बनाए थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement