क्रिकेट जगत में कई महान कप्तान हुए हैं, जिन्होंने ना केवल कप्तान के रूप में अपनी टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया, बल्कि शानदार खेल भी दिखाया. हर बल्लेबाज चाहता है कि वह शतक लगाए. लेकिन कुछ ऐसे दुर्भाग्यशाली कप्तान रहे, जो वनडे करियर में एक भी शतक नहीं लगा सके. आइए जानते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में.
डेनियल विटोरी
डेनियल विटोरी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे, जिनका लोग आज भी बहुत सम्मान करते हैं. डेनियल विटोरी का बतौर कप्तान प्रदर्शन अच्छा रहा. लेकिन वह कप्तान के रूप में कभी भी वनडे में शतक नहीं लगा सके. उन्होंने 295 वनडे मैचों में केवल 4 अर्धशतक लगाए.
मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रहे. 7 सालों तक उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की और 162 वनडे मैच खेले. लेकिन बतौर कप्तान वह वनडे में एक भी शतक नहीं लगा सके. जबकि टेस्ट में उन्होंने कप्तान के रूप में 10 सेंचुरी लगाई.
हीथ स्ट्रीक
हीथ स्ट्रीक जिंबाब्वे के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे, जिन्हें अपनी टीम की कप्तानी का मौका भी मिला. हीथ स्ट्रीक ने 4 साल तक वनडे टीम की कप्तानी की. लेकिन वनडे में बतौर कप्तान वो एक भी शतक नहीं जड़ सके. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वनडे में 79* रन का रहा.