खेल चाहे कोई भी हो, हर खेल में कप्तान की जरूरत होती है. कप्तान टीम को सही दिशा दिखाता है. आज हम आपको विश्व क्रिकेट के उन पांच कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है.
ब्रैंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. मैकुलम ने पाकिस्तान के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली थी.
ग्रीम स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने विदेशी धरती पर एक या दो बार नहीं बल्कि 4 बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 2013 में दोहरा शतक लगाया था.
एलिस्टर कुक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 2015 में पाकिस्तान के विरुद्ध 263 रनों की पारी खेली थी.
मार्क टेलर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क टेलर ने 1998 में पाकिस्तान के विरुद्ध 364 रनों की पारी खेली थी. यह किसी भी कप्तान द्वारा विदेशी धरती पर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने 2003 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 202 रनों की पारी खेली थी.