जब भी कोई बल्लेबाज मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरता है तो बड़ी पारी खेलना चाहता है. लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी बल्लेबाज को जल्द ही पवेलियन लौटना पड़ता है. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो कि बहुत ज्यादा बोल्ड आउट हुए. लेकिन आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नाम सबसे कम बार बोल्ड होने का रिकॉर्ड दर्ज है.
दिलीप वेंगसरकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. दाएं हाथ के बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भारत की ओर से 116 मैच खेले. जिसकी 185 पारियों में वह केवल 16 बार ही बोल्ड आउट हुए. वह टेस्ट में सबसे कम बार बोल्ड आउट होने वाले बल्लेबाज है.
इयान हिली
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हिली आते हैं, जो कि 119 टेस्ट मैचों में केवल 16 बार बोल्ड आउट हुए थे.
जावेद मियांदाद
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 1976 से 1993 तक 124 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 189 पारियों में वह केवल 21 बार ही बोल्ड आउट हुए.
मैथ्यू हेडन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 16 सालों तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 13 मैचों की 184 पारियों में 21 बार बोल्ड आउट हुए.
कुमार संगकारा
पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 15 सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 134 टेस्ट मैच की 180 पारियों में वो 22 बार बोल्ड आउट हुए.