क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें रिकॉर्ड का बनना और टूटना आम बात है. लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बने जो कि लोगों के दिल में बस जाते हैं. इन्हीं में से एक रिकॉर्ड है पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का. अब तक क्रिकेट के खेल में केवल दो ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने पहले ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. आज हम आपको उन्हीं गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
चमिंडा वास
इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चमिंडा बाद का नाम आता है. चमिंडा वास ने 14 फरवरी 2003 को साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने मैच के पहले ओवर की पहली 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर भी विकेट निकाला था और वह 1 ओवर में 4 विकेट निकालने वाले क्लब में भी शामिल हो गए थे. इस मैच में चमिंडा वास ने 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे. उन्होंने इस दौरान वास ने हनी सरकार, मोहम्मद अशरफुल और अहसान उल हक को आउट किया था. श्रीलंका की टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता था.
इरफान पठान
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने 2006 में पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में यह कारनामा किया था.2006 में इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत की ओर से पहला ओवर इरफान पठान ने डाला था और यह बहुत ही यादगार ओवर रहा. इरफान पठान ने ओवर की चौथी गेंद पर द्रविड़ के हाथों सलमान बट्ट को कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने यूनुस खान को एलबीडब्ल्यू आउट किया और अपने ओवर की अगली ही गेंद पर मोहम्मद यूनुस को बोल्ड आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
इरफान पठान ने पहली पारी में 61 रन देकर 5 विकेट झटके थे और पाकिस्तान की पूरी टीम 245 रनों पर ही ढेर हो गई थी. हालांकि उस टेस्ट मैच को टीम इंडिया हार गई थी. लेकिन इरफान पठान का वो हैट्रिक आज भी भारतीय फैंस के दिलों में जिंदा है.