Oct 17, 2022, 14:42 IST

वो क्रिकेटर जिन पर गलत गेंदबाजी एक्शन के चलते लगाया गया बैन, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

C

क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के लिए कई नियम होते हैं. गेंदबाजों को तय सीमा से अधिक का कोण बनाकर गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं होती है. अगर गेंदबाज ऐसा करते हैं तो आईसीसी उन पर बैन लगा देती है. बहुत से ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्हें अपने गलत बॉलिंग एक्शन के चलते बैन झेलना पड़ा है.

मोहम्मद हसनैन 

मोहम्मद हसनैन पर हाल ही में आईसीसी ने बैन लगाया है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में गलत एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया था.

मुथैया मुरलीधरन 

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन पर 1995 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न टेस्ट के दौरान गलत गेंदबाजी एक्शन के चलते बैन लगाया गया गया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. लेकिन बाद में उन पर से बैन हट गया.

शोएब अख्तर 

शोएब अख्तर भी गलत बॉलिंग एक्शन को लेकर बैन झेल चुके हैं. उन पर 1999 के अलावा 2001 में भी बैन लगा था.

हरभजन सिंह 

दिग्गज भारतीय स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह पर भी 2005 में पाकिस्तान के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में गलत बॉलिंग एक्शन को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि उन पर बैन तो नहीं लगा था, लेकिन उन्हें अपना बॉलिंग एक्शन बदलना पड़ा था.

प्रज्ञान ओझा 

प्रज्ञान ओझा को गलत बॉलिंग एक्शन के चलते 2014 में बीसीसीआई ने बैन कर दिया था. फिर उन्होंने अपने बॉलिंग एक्शन में बदलाव किया.

सैयद किरमानी 

सैयद किरमानी का गेंदबाजी एक्शन 1983 में एक मैच के दौरान संदिग्ध पाया गया था जिस वजह से उन्होंने बॉलिंग से किनारा कर लिया.

जोहान बोथा 

जोहान बोथा दक्षिण अफ्रीका के ऑफ़ स्पिनर गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2006 में गलत बॉलिंग एक्शन के चलते बैन झेलना पड़ा था.

Advertisement

Advertisement

Advertisement