गेंदबाज की कोशिश यही रहती है कि वह विकेट चटकाए और अपनी टीम की जीत में अपना योगदान दे. क्रिकेट जगत में बहुत से ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए. आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट हासिल किया.
ग्लेन मैकग्रा
ग्लेन मैकग्रा दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे. बल्लेबाज उनकी गेंदों का सामना करने से डरते थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 949 विकेट चटकाए. अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैकग्रा ने जेम्स एंडरसन को आउट किया था.
मुथैया मुरलीधरन
पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर भारत के प्रज्ञान ओझा को अपना शिकार बनाया था.
रिचर्ड हेडली
रिचर्ड हेडली दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे जिन्होंने 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट हासिल किए. हेडली ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के डी मैल्कम को आउट किया था.
लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज हैं और इस सूची में उनका नाम भी शामिल है. वनडे करियर की आखिरी गेंद पर लसिथ मलिंगा ने मुस्तफिजुर रहमान को आउट किया था.
रॉस टेलर
रॉस टेलर न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर इबादत हुसैन को अपना शिकार बनाया.