पाकिस्तान की टीम बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलती है. लेकिन कभी बहुत खराब क्रिकेट भी खेलती है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है. आज हम आपको पाकिस्तान की टीम के नाम दर्ज वो शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते पाकिस्तानी क्रिकेट बदनाम हो गया.
17 गेंदों का ओवर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा ओवर डालने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 7 वाइड और 4 नो बॉल कराई थी और 22 रन दिए थे.
1 गेंद पर 8 रन
पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के विरुद्ध 1 गेंद पर 8 रन भी लुटा दिए थे. गेंदबाज अब्दुल रहमान की गेंद पर ओवरथ्रो के कारण अतिरिक्त रन गए थे.
सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन
विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम ही दर्ज है. 2007 में भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दौरान पाकिस्तान ने 76 रन अतिरिक्त लुटा दिए थे.
1 रन में चार विकेट
2015 में खेले गए वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने 1 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.
मात्र 3 गेंद बाद किया गया बाहर
पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुर रहमान को एक बार अंपायर ने केवल तीन गेंद कराने के बाद ही गेंदबाजी से बैन कर दिया था. 2014 के एशिया कप में बांग्लादेश के विरुद्ध अब्दुल रहमान ने शुरुआती तीनों गेंदे बीमर डाली थी. जिसके चलते उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था.