क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. इस दौरान एक से बढ़कर एक गेंदबाज आए. कुछ गेंदबाज ऐसे भी हुए, जिनके अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन की वजह से बल्लेबाज परेशान हो जाते थे. इन गेंदबाजों की गेंदों को समझने में बल्लेबाजों को बहुत दिक्कत होती थी. ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
सोहेल तनवीर
सोहेल तनवीर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में भी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप जीती थी. सोहेल तनवीर को उनकी ऊंचाई का बहुत फायदा मिलता था, जिस वजह से बल्लेबाजों को उनकी गेंदों को समझने में दिक्कत होती थी.
पॉल एडम्स
पॉल एडम्स की गेंदबाजी बल्लेबाजों को आज तक समझ ही नहीं आई. उनके जैसा अनोखे एक्शन वाला गेंदबाज दूसरा कोई नहीं हुआ. वह पिच की तरफ देखते हुए बिना मुड़े हुए सिर के पास से हाथ घुमाकर गेंद को रिलीज करते थे और उनके एक्शन को देखकर तो अक्सर लोगों की हंसी छूट जाती थी. हालांकि इंजरी के चलते उनका करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं टिका.
लसिथ मलिंगा
पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी अपने अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन के लिए मशहूर रहे हैं. उनके बॉलिंग एक्शन को विजडन ने स्लिंगिंग करार दिया था. वह गेंद को बहुत बाहर से छोड़ते थे. लेकिन उनकी गेंद सीधे विकेट पर आती थी. मलिंगा का क्रिकेट करियर बहुत ही जबरदस्त रहा.