Sun, 16 Oct 2022

वो तीन विकेटकीपर बल्लेबाज, जिन्होंने किया है एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने का कारनामा

C

विकेटकीपर की भूमिका क्रिकेट मैच में बहुत महत्वपूर्ण होती है. विकेटकीपर अगर अच्छा बल्लेबाज हो तो और भी अच्छी बात है. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं और खूब चौके-छक्के उड़ाते हैं. आज हम आपको दुनिया के उन तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने का कमाल किया.

जोस बटलर 

जोस बटलर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इस सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. नीदरलैंड के विरुद्ध हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में जोस बटलर ने यह कारनामा किया. इस सीरीज में बटलर ने 200 से ज्यादा रन बनाए और 3 मैचों में ही उन्होंने 19 छक्के जड़ दिए.

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इस सूची में वह दूसरे नंबर पर आते हैं. धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में जबरदस्त पारियां खेली थी. उस वनडे सीरीज में धोनी ने कुल मिलाकर 17 छक्के लगाए थे. लेकिन उनका यह रिकॉर्ड हाल ही में जोस बटलर ने तोड़ दिया है.

एबी डीविलियर्स 

एबी डीविलियर्स इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज है. डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खूब गर्दा उड़ाया था. उन्होंने उस सीरीज में कुल मिलाकर 16 छक्के जड़े थे. हालांकि वह काफी समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement