Thu, 24 Nov 2022

भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 150 विकेट चटकाने वाले टॉप-3 गेंदबाज, देखें कौन है पहले नंबर पर

S

भारतीय टीम में एक समय तेज गेंदबाजों की कमी महसूस हुआ करती थी. लेकिन मौजूदा समय में टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज है, जो अकेले दम पर ही मैच का पासा पलटने की काबिलियत भी रखते हैं. वनडे क्रिकेट हो या फिर T20 क्रिकेट, गेंदबाजों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहती है. आज हम आपको भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.

मोहम्मद शमी 

इस सूची में भारतीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले नंबर पर हैं. मोहम्मद शमी की बात करें तो वह अब तक भारतीय टीम के लिए कुल मिलाकर 80 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 151 विकेट चटकाए और वह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 80वें में ये आंकड़ा छू लिया.

अजीत अगरकर 

अजीत अगर भारत के पूर्व गेंदबाज रहे हैं और इस सूची में उनका नाम दूसरे नंबर पर आता है. अजीत अगरकर ने अपने करियर में कुल मिलाकर भारतीय टीम के लिए 191 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 288 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने 150 वनडे विकेट 97 मैचों में पूरे किए थे.

जहीर खान 

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. जहीर खान ने अपने क्रिकेट करियर में 200 वनडे मैचों में 282 विकेट चटकाए. उन्होंने 150 विकेट लेने के लिए 103 मैच खेले.

Advertisement

Advertisement

Advertisement