Oct 19, 2022, 14:48 IST

वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली विश्व की टॉप-3 टीमें, पहले नंबर पर है ये खतरनाक टीम

C

5 जनवरी 1972 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच के साथ वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को बाउंड्री मारना बहुत पसंद होता है. कई बार तो बल्लेबाजों ने एक वनडे मैच में ही इतने छक्के जड़ दिए कि रिकॉर्ड बन गया. आज हम आपको विश्व की उन तीन टीमों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया है.

इंग्लैंड 

इंग्लैंड की टीम इस सूची में पहले नंबर पर आती है. इंग्लैंड ने हाल ही में नीदरलैंड के विरुद्ध एक वनडे मैच खेला, जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक पारी में 26 छक्के लगाए. इतना ही नहीं इंग्लैंड की टीम ने एक पारी में 498 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड ने इससे पहले 2019 में अफगानिस्तान के विरुद्ध मैनचेस्टर वनडे में एक पारी में 25 और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 24 छक्के लगाने का कारनामा भी किया था.

वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज की टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर आती है. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में ब्रिजटाउन में खेले गए वनडे मैच में 23 छक्के लगाए थे और 138 रन तो छक्कों से ही पूरे किए थे. वो मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा था.

न्यूजीलैंड 

इस सूची में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर आती है. न्यूजीलैंड ने 2013-14 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींसटाउन में खेले गए मैच में 22 छक्के मारे थे और 132 रन छक्कों से ही बना डाले थे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement