Nov 21, 2022, 11:38 IST

अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

आर

T20 क्रिकेट में बल्लेबाज आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर देते हैं और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं. इसी वजह से T20 क्रिकेट में कई बार बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने से चूक जाते हैं और सिंगल डिजिट स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठते हैं. आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले टॉप भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं.

रोहित शर्मा 

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में टॉप पर हैं. रोहित शर्मा अब तक 124 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3308 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा इस दौरान 39 बार सिंगल डिजिट पर भी आउट हुए हैं.

शिखर धवन 

भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जो 68 टी-20 मैचों में 23 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं.

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी 

ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर इस सूची में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से आते हैं. दोनों क्रिकेटर टी-20 में 16-16 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं.

सुरेश रैना और ऋषभ पंत 

सुरेश रैना और ऋषभ पंत संयुक्त रूप से इस सूची में चौथे नंबर पर हैं. ये दोनों बल्लेबाज अब तक 14-14 बार T20 क्रिकेट में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement