Oct 4, 2022, 10:16 IST

ODI में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले विश्व के टॉप-5 बल्लेबाज

C

क्रिकेट अनिश्चितता ओं का खेल है. यहां पल भर में ही मैच का पासा पलट जाता है. कभी-कभी जीतने वाली टीम हार जाती है. ऐसा ही कुछ बल्लेबाजों के साथ भी होता है. कई बार बल्लेबाजों के बीच आपसी तालमेल सही ना होने के कारण वह रन आउट हो जाते हैं. आज हम आपको विश्व क्रिकेट के टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं.

मारवान अटापट्टू 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान मारवान अटापट्टू आते हैं, जो कि 268 एकदिवसीय मैचों में 41 बार रन आउट हुए. अपने दौर के बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद भी अटापट्टू के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.

इंजमाम उल हक 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज इंजमाम उल हक लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. इंजमाम उल हक अपने एकदिवसीय करियर में 378 मैच खेले और इस दौरान वह 40 बार रन आउट हुए. 

राहुल द्रविड़ 

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ धीमी रनिंग और फील्डिंग के लिए जाने जाते थे. भारत की ओर से द्रविड़ सबसे ज्यादा बार आउट होने होने वाले खिलाड़ी हैं. द्रविड़ ने 344 एकदिवसीय मैच खेले और इस दौरान वह 40 बार रन आउट हुए.

महिला जयवर्धने 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं. वह श्रीलंका के दूसरे सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. जयवर्धने ने 428 ओडीआई मैच खेले और 38 बार वो रन आउट का शिकार हुए. 

मोहम्मद यूसुफ 

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने अपने एकदिवसीय करियर में 273 मैच खेलें और इस दौरान वो 38 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement