किसी भी क्रिकेटर के लिए टेस्ट में खेलना और रन बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. तरीका चाहे कोई भी हो हर खिलाड़ी के लिए रन बनाना मायने रखता है. विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे जिन्होंने टेस्ट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. कुछ बल्लेबाजों ने तो टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर अपना खाता खोला. आज हम आपको उन्हीं पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की.
सुनील अम्ब्रिस
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सुनील अम्ब्रिस ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. वो टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने छक्का जड़कर अपना खाता खोला था.
धनंजय डी सिल्वा
श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए डी सिल्वा ने छक्का खोलकर अपना खाता खोला था.
डेल रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेल रिचर्ड्स ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से डेब्यू किया था. उन्होंने मशरफे मुर्तजा की पहली गेंद पर छक्का मारकर अपना खाता खोला था.
कमरुल इस्लाम
पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर कमरुल इस्लाम अपनी शुरुआती चार टेस्ट पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए थे. जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवी पारी में छक्का लगाकर अपना खाता खोला था.
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट में डेब्यू किया था. वो पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना सकी थे. लेकिन दूसरी गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज के सिर के ऊपर से प्रहार करते हुए छक्का मारा था. उनके इस शॉट की काफी चर्चा भी हुई थी.