हर क्रिकेटर अपने पूरे क्रिकेट करियर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहे, ऐसा तो होता नहीं है. क्रिकेटरों के करियर में कुछ ऐसे साल आते हैं, जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इनमें से कोई एक साल बहुत ज्यादा अच्छा गुजरता है और इस साल में वह क्रिकेटर कमाल करते हैं और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना देते हैं. आज हम आपको विश्व के उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा किया.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 100 शतक लगाए. लेकिन उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन तो 1998 में किया था. 1998 में सचिन तेंदुलकर ने कुल मिलाकर 12 वनडे शतक लगाए थे और 2541 रन बनाए थे.
विराट कोहली और रिकी पोंटिंग
ये दोनों बल्लेबाज इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर आते हैं. रिकी पोंटिंग ने 2003 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उस साल उन्होंने 11 वनडे शतक लगाए थे और 2657 रन भी बनाए थे. विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2017 और 2018 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और दोनों ही साल विराट कोहली ने वनडे में 11-11 शतक लगाए थे.
हाशिम अमला और अरविंद डी सिल्वा
हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज थे, जिन्होंने 2010 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे में 10 शतक लगाए और 2307 रन बनाए. वहीं अरविंद डी सिल्वा के लिए 1997 काफी अच्छा रहा था. उस साल उन्होंने 10 शतक जड़े थे और 2432 रन बनाए थे.