Nov 25, 2022, 07:33 IST

T20I में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के टॉप-5 गेंदबाज

B

T20 क्रिकेट में वैसे तो बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी रहते हैं और बड़े-बड़े शॉट खेलते हैं. लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जिनकी गेंदों का सामना करने में बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं. बहुत कम गेंदबाज ही ऐसे हुए हैं जिन्होंने पहले ओवर में ही विकेट लेने का कारनामा किया है. आज हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

भुवनेश्वर कुमार 

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. अब तक भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 70 बल्लेबाजों को आउट किया है. लेकिन पहले ओवर में उन्होंने 14 बार विकेट निकाले है. 

डेविड विली 

डेविड विली इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में 34 T20 मैच खेले और 40 विकेट चटकाए. इसमें से 13 विकेट तो उन्होंने पहले ओवर में ही लिए थे.

एंजेलो मैथ्यूज 

एंजेलो मैथ्यूज इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं जो श्रीलंका के खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने T20 करियर में बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन गेंदबाज के रूप में उन्होंने पहले ओवर में 11 विकेट हासिल किए हैं.

टिम साउदी 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ओवर में 9 विकेट चटकाए हैं.

डेल स्टेन 

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सूची में पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने अपने T20 इंटरनेशनल करियर में पहले ओवर में 9 बार विकेट चटकाए.

Advertisement

Advertisement

Advertisement