टेस्ट क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाज से लेकर निचले क्रम तक बल्लेबाजी करने वाले हर खिलाड़ी के रनों की बहुत अहमियत होती है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब निचले क्रम के बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिला ले जाते हैं. आज हम आपको टेस्ट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.
ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. ट्रेंट बोल्ट वैसे तो तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए मशहूर है. लेकिन 11वें बजे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट की 79 पारियों में 640 रन बनाए हैं.
मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज रहे हैं और इस सूची में वह दूसरे नंबर पर आते हैं. मुथैया मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 98 पारियों में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 623 रन बनाए थे.
जेम्स एंडरसन
इस सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तीसरे नंबर पर आते हैं, जो 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 165 पारियों में 618 रन बना चुके हैं.
ग्लेन मैकग्रा
ग्लेन मैकग्रा इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं. अपने टेस्ट करियर में ग्लेन मैकग्रा ने 128 पारियों में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी की और 603 रन बनाए.
कर्टनी वॉल्श
कर्टनी वॉल्श इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 122 पारियों में 553 रन बनाए.