Sat, 8 Oct 2022

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले विश्व के टॉप-5 खिलाड़ी, देखे लिस्ट

C

टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज और गेंदबाज के धैर्य की परीक्षा होती है, जो इस परीक्षा में खड़ा होता है वही सफल हो पाता है. टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर हुए, जिन्होंने बड़ी-बड़ी पारियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. आज हम आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहे.

जेम्स एंडरसन 

इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आता है. जो कि टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी हैं. टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं और वह इस दौरान कुल 100 बार नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं.

कर्टनी वॉल्स

इस लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्स का आता है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 132 मैचों की 185 पारियों में बल्लेबाजी की और इस दौरान वह 61 बार नॉट आउट रहे.

मुथैया मुरलीधरन 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन आते हैं. मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों की 164 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान मुरलीधरन 56 बार नाबाद पवेलियन लौटे.

बॉब विलिस

इस लिस्ट में चौथा नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बॉब विलिस का आता है, जिन्होंने इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के लिए 90 मैच खेले और 165 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान वह 55 बार नॉट आउट रहे.

क्रिस मार्टिन 

इस लिस्ट में पांचवा नाम न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस मार्टिन का आता है. जिन्होंने 71 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में बल्लेबाजी की और इस दौरान वह 52 बार नॉट आउट रहे.

Advertisement

Advertisement

Advertisement